ताजा खबरसीकर

अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया — सांसद सरस्वती

सीकर, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने सड़कों के विकास, किसान क्रेडिट कार्ड, पोकरण में परमाणु परीक्षण सहित अनैकों विकास कार्यो को अमूर्त रूप दिया। उन्होंने ऐसी जनकल्याण की योजनाएं चलाई जो देश के नागरिकों को लाभान्वित कर रही है।
सांसद सरस्वती सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में भी इतिहास रचा कि एक वोट कम होने के बावजूद भी उन्होंने संसद में त्यागपत्र के लिए राष्ट्रपति को कह दिया था। सांसद सरस्वती ने कहा कि ऐसे आदर्श व्यक्ति का स्मरण आज पूरा देश कर रहा है, हम सब इनके जीवन से सुशासन एवं सेवा का संकल्प लें साथ ही इनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारकर देश के विकास में भागीदार बनें।

कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरण सुनायें तथा उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सादगी, सरलता, तपस्वी, विद्धता के प्रतीक थे। उन्होंने छात्रों से जीवन में विनम्रता को अपनाने का संकल्प दिलाया। उप जिला प्रमुख धायल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तो मुझे दिल्ली की 3 दिवसीय पंचायतीराज कार्यशाला में उनसे मिलने का अवसर मिला, उन तीन दिन में न केवल उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के तौर पर बल्कि एक देश के सच्चे सेवक के रूप में उनकी छवि देखने को मिली। उस कार्यक्रम में उनकी सादगी और देश के प्रति सर्मर्पित भाव की भावना आज भी मुझे प्रेरणा देती है। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद सरस्वती ने उपस्थित सभी आगन्तुकों को सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, अनिता शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश कुमार गढ़वाल, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, साहित्यकार महावीर पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, प्राचार्य मारू स्कूल दिनेश पुरोहित सहित छात्र—छात्राएं, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button