भामाशाह हरफूल सिंह भाम्बू द्वारा
चूरू, जिला स्टेडियम, चूरू में अभ्यासरत एथलीट तामसी सिंह की आर्थिक स्थिति कमजोर होने व इसकी प्रतिभा को मध्यनजर रखते हुए भामाशाह हरफूल सिंह भाम्भू द्वारा प्रति माह 2500 रुपये सहयोगार्थ दिये जाने की घोषणा के साथ ही सोमवार को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपये जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे द्वारा जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा की उपस्थिति में प्रदान किये गये। जिला कलक्टर ने हरफूल सिंह भाम्भू का इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया की तामसी सिंह होनहार लम्बी दूरी की धावक है। मिरजापूर उतरप्रदेश की रहने वाली है। छोटी उम्र में ही इसकी माता का देहान्त होने के कारण इसके पिता ने दूसरी शादी करली, इसके पिता किसान है। ग्रहकलेश के कारण इस होनहार एथलीट को अपना घर त्यागना पड़ा। दूसरों की मदद से ही यह अपना जीवनयापन करती है। जिला स्टेडियम, चूरू में प्रशिक्षक राजदीप लाम्बा के मार्ग दर्शन में अभ्यास कर रही है। अभ्यास के दौरान जिला स्टेडियम, चूरू के सक्रिय कार्यकर्ता एवं भामाशाह हरफूल सिंह भाम्भू की नजर इस होनहार बच्ची पर पड़ी। इन्होंने खेल अधिकारी से इस लडकी की मदद करने की पेशकस की और 2500 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की। जिला खेल अधिकारी ने बताया की प्रति दिन 500 ग्राम दूध इस एथलीट को मेरी तरफ से दिया जा रहा है। हरी भालेरीवाले ने इस एथलीट के लिए राशन की व्यवस्था का जिम्मा लिया है। जरूरतमंद खिलाडियों के लिए जिला स्टेडियम के दरवाजे खुले है और उनकी मदद के लिए कई भामाशाह तैयार है।