ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 जुलाई, 2020 से
चूरू, राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक भाग प्रथम में नियमित प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 जुलाई, 2020 से प्रारम्भ हो गई है। प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह पूनियां ने बताया कि राजकीय लोहिया महाविद्यालय में स्नातक भाग प्रथम में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में नियमित प्रवेश हेतु विद्यार्थी द्वारा ई-मित्र से 11 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नोडल अधिकारी डॉ. ए. एल. कुलहरी ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी वर्तमान फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, टीसी व सीसी, बोनस का अन्य कोई प्रमाण-पत्र एवं आवेदन-पत्र में यथा स्थान संलग्न करें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को खेल, एनसीसी, एनएसएस या अन्य किसी प्रकार का लाभ लेने हेतु मूल प्रमाण-पत्र की स्केन कॉपी अपलोड करने पर ही बोनस अंक देय होंगे तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का राजस्थान सरकार द्वारा जारी प्रमाण- पत्र अपलोड करने पर ही विद्यार्थी को ओबीसी श्रेणी का लाभ मिलेगा अन्यथा उसे सामान्य वर्ग का माना जाएगा। प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां के बताया कि कोरोना (कोविड-19) के मध्यनजर राज्य एवं केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मूल प्रमाण-पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर की जा सकेगी। अतः प्रत्येक प्रवेशार्थी को अपने प्रवेश सम्बन्धी सभी दस्तावेज प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ ऑनलाइन संलग्न करने पर ही मान्य होंगे। कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के दौरान निदेशालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान के निर्देशानुसार फिलहाल ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। अतः सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में वे अपना मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी स्वयं की ही भरें ताकि ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकें।