राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया
चूरू, राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले में अभी भी खाद्य सुरक्षा से वंचित कुछ बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्ति हैं, ऎसे परिवारों/ व्यक्तियों के लिए पुनः सर्वे करवाया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य सरकार द्वारा पूर्व में विशेष श्रेणी के परिवारों के सर्वे के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे जिसकी निरंतरता में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सर्वे के दौरान पंजीयन से वंचित एवं बेसहारा व जरूरतमंद परिवारों की सूचना मांगी गई थी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऎसे वंचित रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवार जो अब खाद्य सुरक्षा के लिए इच्छुक हैं, उनकी सूचना को ऑनलाईन करवाने के लिए सर्वे कार्य 3 अगस्त, 2020 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सर्वे कार्य समय पर पूर्ण करने की समस्त जिम्मेदारी संबंधित ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी की होगी।