झुंझुनू के दो ईमानदार व्यक्ति कर रहे हैं सही व्यक्ति तक पैसे पहुंचाने का प्रयास
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में रोडवेज डिपो में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में रविवार शाम को कोई अज्ञात व्यक्ति अपने एटीएम से निकाले हुए पैसे 10 हजार रु भूल गया। हाउसिंग बोर्ड के जितेश ज्वाला और अंबेडकर बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि हम शाम को रोडवेज डिपो के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए थे। लेकिन हमारे से पहले का व्यक्ति जल्दबाजी में ही अपने पैसे एटीएम में भूल गया। हमने बाहर निकल कर उसको ढूंढने का बहुत प्रयास किया। लेकिन नहीं मिलने पर मीडिया संस्थानों के कार्यालयों पर भी पहुंचे लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाने पर वह झुंझुनू मान नगर स्थित शेखावाटी लाइव कार्यालय में पहुंचे और इस बात की जानकारी दी । उन्होंने जानकारी दी जिस किसी व्यक्ति के रोडवेज डिपो के एटीएम में 10 हजार रु रह गए हैं वह व्यक्ति जितेश ज्वाला व अंबेडकर बुंदेला से अपने पैसे प्राप्त कर सकता है। गौरतलब है कि जितेश ज्वाला यूको बैंक चूरू के शाखा प्रबंधक हैं। वही अंबेडकर बुंदेला का चयन नवोदय विद्यालय में शिक्षक के रूप में हो चुका है। वही 10 हजार रु मिलने के बावजूद भी इन लोगों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सही व्यक्ति को अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन नहीं मिलने पर मीडिया संस्थानों के कार्यालय में भी चक्कर काटे। जिस किसी व्यक्ति की यह धनराशि है वह जितेश ज्वाला व अंबेडकर बुंदेला निवासी हाउसिंग बोर्ड से अपने पैसे प्राप्त कर सकता है इनके संपर्क सूत्र नीचे दिए हुए हैं। जितेश ज्वाला-9979119311 , अंबेडकर बुंदेला- 9509595551