झुंझुनूताजा खबर

प्रभारी सचिव मंजू राजपाल ने अधिकारियों से जानी विभागीय प्रगति रिर्पोट

विभागीयों योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के दिए निर्देश

झुंझुनू, जिले की प्रभारी सचिव मंजू राजपाल की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार भवन में विभागीयों योजनाओं की प्रगति एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। प्रभारी सचिव मंजू राजपाल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन कर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे स्कूलों में बचे पड़े गेहुं का वितरण करवाकर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी सचिव ने उप वन संरक्षक से पौधों के संबंध में जानकारी ली तो उन्होेंने बताया कि झुंझुनूं जिले की नेशनल हाईवे पर 15 हजार से अधिक पौधे लगाने का कार्य चल रहा हैं, इसके साथ ही झुंझुनूं में आवश्यकतानुसार दो नर्सरी भी स्वीकृत की गई है। बैठक में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में बताते हुए संबंधित अधिकारी को राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव मंजू राजपाल ने क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, जिला उद्योग केन्द्र, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्य विभाग सहित श्रम कल्याण विभाग सहित अनेक विभागों की योजनाओं एवं उनकी प्रगति रिर्पोट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिले में पानी की सुचारू आपूर्ति व समस्या, वॉल पेंटिंग, प्रचार -प्रसार, मनरेगा, मास्क नहीं लगाने वालों पर की जाने वाली कार्यवाही, पौधारोपण, बिजली व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विस्तार से संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मों. अनीश खान, उप वन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा, डीएसओं अमृतलाल सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button