चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ATTACK ON CORONA : सोमवार से लगाई जावेगी बूस्टर डोज़, 787 सत्र होंगे आयोजित

हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों (गंभीर बीमारीयों से पीड़ित) के लगेगी कोविड बूस्टर डोज़

झुंझुनूं, भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार 10 जनवरी 2022 सोमवार से हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु वर्ग के वह वरिष्ठ नागरिक जो कि गंभीर बीमारीयों ये पीड़ित है उन्हें ही कोविड बूस्टर डोज लगाई जायेगी। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि जिन हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक को कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली व दुसरी डोज़ लगाई जा चुकी है एवं दूसरी डोज के 9 माह या 39 सप्ताह पूर्ण हो गये है उन्हे कोविड बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी इसके लिये सोमवार को 787 जगह सत्रों का आयोजन किया जायेगा ।

आरसीएचओ ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के  हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक जो की गम्भीर बीमारी से पीडित है उन्हे कोविड बूस्टर (प्रीकॉशन डोज़) लगाया जाना है। हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वो वैक्सीन लगवाए व आवश्यक रूप से मास्क पहने, डिस्टेंसिंग मेंटेन करे, अपने खुद के, अपने परिवार के,अपने समाज के हित में सब लोग दोनों वैक्सीन लगवाएं। ये प्रूव हो चुका है दुनिया के अंदर कि जो वैक्सीन लगवा लेता है, कम से कम उसकी मृत्यु होने की संभावना समाप्त हो जाती है, गंभीर नहीं होता है, भर्ती नहीं हो पाता है अस्पताल के अंदर, नौबत ही नहीं आती है, व ऑक्सीजन की आवश्कता नही पडती ये एक बहुत बड़ा मुख्य लाभ है कि वैक्सीन लगाना इसलिए आवश्यक है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये हमारी अपील को लोग मानेंगे और वैक्सीन लगवाएंगे और जो प्रोटोकॉल है कोविड का, उसकी पालना करेंगे।

Related Articles

Back to top button