झुंझुनूताजा खबर

अटेंशन मोड पर रहने वाले कमल कान्त शर्मा को पार्टी ने दी एक और जिम्मेदारी

झुंझुनूं नगर मण्डल अध्यक्ष पद पर किया नियुक्त

झुंझुनू, कल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की जिसमे भाजपा नेता कमलकांत शर्मा को झुंझुनूं नगर मण्डल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। पार्टी ने शर्मा की संगठन के क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं हर समय पार्टी के लिए अटेंशन मोड पर रहने के चलते यह नियुक्ति की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शर्मा वर्तमान में भाजपा में जिला प्रवक्ता के पद को सुशोभित कर रहे है। पार्टी के पक्ष वे मीडिया के सामने प्रभावी तरिके से रखते है। गौरतलब है कि कमल कान्त शर्मा का जन्म 15 जनवरी 1975 को हुआ था। इन्होने पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ से विज्ञान में स्नातक किया साथ ही वाराणसी से कर्मकांड में शास्त्री व ज्योतिष में आचार्य की उपाधि भी प्राप्त की। सन् 1995 में नवलगढ पोद्दार कॉलेज मे एबीवीपी से सचिव पद पर निर्वाचित हुए। 1995 से ही उनका एक तरह से राजनीतिक सफर शुरू हो गया। इसके अलावा सन 1998 से पत्रकारिता में सक्रिय रहकर 2004 तक अनेक समाचार पत्रों में कार्य किया तथा दैनिक युगप़क्ष अख़बार में झुंझुनूं एडीशन के एडिटर भी रहे । 2009 से ही भाजपा ज़िलाध्यक्ष दशरथ सिंह के साथ तथा 2014 से ज़िलाध्यक्ष राजीव सिंह के साथ सक्रिय भूमिका में रहे । भाजपा में वे जनवरी 2019 से ज़िला प्रवक्ता पद पर क़ाबिज़ है। वही कल 28 फ़रवरी 2020 को झुंझुनूं नगर मण्डल अध्यक्ष पद सौपकर पार्टी ने उन्हें मंडल में मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Articles

Back to top button