न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में
झुन्झुनूं , स्थानीय स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर, अणगासर रोड़, झुन्झुनूं में ‘नो-बैग-डे‘ शनिवारीय कार्यक्रम के दौरान म्यूजिकल चेयर कॉम्पीटीशन (संगीत कुर्सी प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत की एक पंक्ति बजते ही सभी बाल-प्रतियोगी कुर्सीयों के एक सैट का चक्कर लगाने लगे, संगीत बंद होते ही बाल-बुद्धि का प्रयोग कर एक दूसरे की जगह लेते नजर आए तथा अपनी जगह बचाए रखने की जदोजहद का बाल-मनोविज्ञान भी उजागर हुआ जो सभी को भाव विभोर करने वाला रहा। प्रतियोगिता प्रभारी सरिता सिंह व निर्णायक रही सुनिता झाझडिय़ा ने बताया कि प्री-प्राईमरी कक्षाओं में अजहर ने प्रथम, अवनी ने द्वितीय तथा शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्राइमरी कक्षाओं में आर्यन ने प्रथम स्थान, चाहत ने द्वितीय स्थान और प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का अवलोकन कर रहे संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता बालकों में धैर्य एवं विश्वास उत्पन्न करती है। इसी क्रम में एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।