जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव आदेशानुसार
सीकर, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर जिले में अवैध आरामशीनों एवं प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों के अवैध परिवहन की जांच कर संयुक्त कार्यवाही करने के लिए वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों का तहसील स्तरीय दल का गठन किया हैं। तहसील स्तरीय दल में संबंधित तहसीलदार, पुलिस थाना अधिकारी , क्षेत्रीय वन अधिकारी, सहायक अभियंता एवीएनएल को दल में शामील किया गया हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल में दर्ज प्रकरण जगदीश प्रसाद यादव बनाम राजस्थान राज्य व अन्य में पारित निर्णय के अुनसार अवैध आरामशीन को 31 जुलाई 2016 से पूर्व हटा लेने का निर्णय पारित किया गया। उन्होंने निर्देश दिये है कि एक अगस्त 2016 से यदि अवैध आरामशीन मौके पर स्थापित, संचालित पाई जाती है तो संयुक्त दल द्वारा आरामशीन को राजसात करने की ठोस कार्यवाही करेंगे तथा प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों के कटान, अवैध परिवहन की रोकथाम करना सुनिश्चित करेंगे। तहसील स्तरीय दल कार्यवाही सम्पादित कर प्रगति रिपोर्ट 15 दिवस में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।