ऑनलाइन क्लास नहीं ऑनलाइन स्कूल चलाएगा जीवेम एजुकेशन
झुंझुनू ,नियमित स्कूलों एवं कोचिंग कक्षाओं का संचालन 31 जुलाई तक बंद है लेकिन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ऑनलाइन एज्युकेशन को प्रोत्साहित किया जाना व बढ़ावा देना सभी का दायित्व है। स्कूलों के लिए यह लॉकडाउन कब खुलेगा यह कहना अभी संभव नहीं है। इसलिए जीवेम एज्युकेशन की रिसर्च एवं इनोवेशन टीम ने सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एज्युकेशन के लिए पूर्णतया सिस्टमैटिक और प्रोफेशनली मोबाइल एप्प बेस्ड एक बहुत ही फुल प्रुफ और मजबूत इको सिस्टम डेवलप किया है जो यूजर फ्रेंडली है व टेक्निकली हर तरह से सुसज्जित है। टीम जीवेम ने इस एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म तथा ऑनलाइन स्कूल सिस्टम को डेवलप करने में दिन रात मेहनत की है। इसके लिए अभिभावकों को अत्यंत सुविधाजनक रूप से अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर जीवेम ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा जो कि लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप पर भी समान रूप से कार्य करेगा। जीवेम ऑनलाइन सिस्टम अपने आप में एक सामानान्तर (पैरेलल) स्कूल की तरह कार्य करेगा जो शेखावाटी क्षेत्र में पूर्णतया अनूठा व प्रोफेशनल होगा। इसमें ऑनलाइन होमवर्क व होम असाइनमेंट तथा ऑनलाइन टेस्ट तथा रिजल्ट भी एनालिसिस के साथ विद्यार्थियों को समय-समय पर दिए जाएंगे। हमारा यह प्रयास किया जा रहा है कि ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग बहुत रुचिकर हो तथा जब तक फिजिकल क्लासरूम की अनुमति नहीं मिलती है तब तक ऑनलाइन स्कूल सामान्य स्कूल की तरह बिल्कुल नियमित रूप से रन करें। जीवेम ऑनलाइन स्कूल में जीवेम समूह की किसी भी स्कूल के विद्यार्थी अग्रिम पंजीकरण करवाकर ही भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार नए प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी भी अग्रिम पंजीकरण करवाकर इन जीवेम ऑनलाइन विद्यालयों को ज्वॉइन कर सकते हैं। जीवेम प्रबंधन का यह मानना है कि भविष्य यानि अब आने वाला समय और दौर ऑनलाइन एज्युकेशन का ही है और इसीलिए जीवेम समूह ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर द्वारा यूजर फ्रेंडली बनाने का भरसक प्रयास किया है। अभी तक इसके लिए बहुत अच्छे रिस्पांस मिल रहे हैं। यहाँ यह उल्लेख करना परम आवश्यक है कि शेखावाटी में जीवेम समूह द्वारा ही फुल्ली ऑटोमेटिक ऑनलाइन स्कूल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्रथम बार लागू किया गया था, इसी प्रकार स्मार्ट लर्न क्लास, एंट्रेंस प्राइम वीडियो लेक्चर्स तथा वर्चुअल रिएलिटी लैब भी पहली बार जीवेम समूह ने ही प्रारंभ की थी। यह ऑनलाइन स्कूल गुरूवार, 9 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर पंजीकरण करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जीवेम समूह के किसी भी विद्यालय में अथवा जीवेम हाउस, ज्ञान कुटीर, मोदी रोड पर संपर्क किया जा सकता है।