चुरूताजा खबर

अवैध जल कनेक्शनों पर कार्यवाही

पेयजल विभाग द्वारा

चूरू, ग्राम भालेरी में अवैध जल कनेक्शनों पर पेयजल विभाग द्वारा 50 अवैध जल कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही के तहत जुर्माना नोटिस जारी करने पर आज मंगलवार को सहायक अभियंता श्याम सिंह शेखावत, कनिष्ठ अभियंता नितेश जांगिड़ एवं कमेटी सदस्य बाबु खां व गोविन्द स्वामी के मध्य हुए विचार विमर्श के आधार पर निर्णय लिया गया। कि लॉकडाउन के दौरान कमेटी द्वारा जारी किये गये कनेक्शनों को विभागीय प्रक्रिया द्वारा जमा राशि प्राप्त कर बिना किसी जुर्माने के विधिवत रूप से नियमित किया जाये।अधिशाषी अभियंता (पेयजल) रामकुमार ने बताया कि ग्राम भालेरी में 4 जून, 2020 को 50 अवैध जल कनेक्शनधारियों के पेयजल कनेक्शन काटकर जुर्माना नोटिस जारी किया गया था। इस संबंध में मंगलवार को बाबु खां के नेतृत्व में ग्रामवासी व कमेटी सदस्य पेयजल कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत कराया गया कि लॉकडाउन के दौरान कमेटी व ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लेकर जल कनेक्शन जारी किये गये थे। इस दौरान राजकीय कार्यालयों में आवागमन पर पाबंदी होने के कारण आवश्यक राशि जमा करवाकर विधिवत कनेक्शन जारी नहीं करवाये जा सके। अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि जिन अवैध कनेक्शनों के पेटे आज तक कनेक्शन नियमित करवाने हेतु विभागीय कार्यवाही पूरी नहीं की है वे आगामी 5 कार्य दिवस में कमेटी के माध्यम से विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर कनेक्शन नियमित करवाये अन्यथा संबंधित के विरूद्ध निर्धारित जुर्माना राशि लगाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button