कोरोना महामारी से बचाव हेतु
चूरू, कोरोना महामारी से बचाव हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा मंगलवार को एडीआर भवन में राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन, जयपुर के बजरंगलाल अग्रवाल सोलानावाला के सौजन्य से सेनेटाईजर स्टेण्ड व सेनेटाईजर बोतल चूरू जिले के सभी न्यायालयों एवं चूरू हैडक्वार्टर के सरकारी कार्यालयों व अभिभाषक कार्यालय में लगवाये जाने का विधिवत शुभारम्भ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार-ाा, अध्यक्ष अभिभाषक संघ पवन कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंगलाल शर्मा उपस्थित थे। सचिव ने बताया कि आज मंगलवार को कुल 30 सेनेटाईजर स्टेण्ड व सेनेटाईजर बोतल सभी न्यायालयों एवं जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला अभिभाषक के कार्यालयों में लगवाये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष अय्यूब खान ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगवाये जा रहे सेनेटाईजर स्टेण्ड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वयं की सुरक्षा स्वयं के पास है, इस कारण सेनेटाईजर का उपयोग कर अपनी सुरक्षा स्वयं किया जाना निर्धारित करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके। स्वयं सतर्क रहें ताकि हम संक्रमणकाल में इस महामारी से बचने में सक्षम रहें। उन्होंने बताया कि स्वयं सतर्क रहेंगे और बचाव के समस्त उपायों का पालन करेंगे तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी आयेगी जिससे अस्पतालों की व्यवस्था भी सुचारू रहेगी। हमारी लापरवाही स्वयं हमारे लिये घातक हो सकती है। सरकारी कार्यालयों में दिन-प्रतिदिन के कार्यों को ध्यान में रखते हुये इन उपायों के माध्यम से इस महामारी से बचा जा सकता है।