चुरूताजा खबर

अवैध जल संबंध हटाए गए – 11 ग्रामीणों को चेतावनी

जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देश पर

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देश पर आज बुधवार को पेयजल विभाग द्वारा जिले के ग्राम बूचावास से ग्राम बूचावास, गाजूवास, गडाना एवं सात मील को पेयजल आपूर्ति करने वाली मुख्य पाईप लाईनों से 11 व्यक्तियों द्वारा किये गये अवैध जल संबंध को हटाया गया। अधीक्षण अभियंता (पेयजल) रणजीत सिंह ख्यालिया ने बताया कि अवैध जल संबंध करने वाले व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की गैर कानूनी कार्यवाही करने पर पेयजल विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य पाईप लाईनों से अवैध जल संबंध करने वाले ग्रामीण हुक्माराम नायक, गोपीराम नायक, हजारी मोची, सुमेर सिंह, महावीर प्रसाद प्रजापत, रामकुमार गुवारिया, प्रताप सिंह, गणेश भाम्भू, नेतराम, प्रतापसिंह एवं शीशपाल राजपूत को भविष्य में ऎसे गैर कानूनी कार्य करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button