ताजा खबरसीकर

रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर सनराईज – छोटा क्लब बड़ी पहल

सामाजिक दूरी की पालना करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका का किया निर्वाहन

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर सनराईज वैश्विक महामारीं कोविड संक्रमण काल में विश्वव्यापी बंद के दौरान भी एक नए रोटरी क्लब नीमकाथाना के गठन में आवश्यक औपरिकताओं को सामाजिक दूरी की अक्षरश: पालना करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया जिसमें श्रीमाधोपुर क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस नए क्लब गठन में मुख्य प्रेरणास्रोत श्रीमाधोपुर क्षेत्र के एक प्रेरक व्यक्तित्व, समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक माधव सिंह रहे व क्लब गठन के सफल क्रियान्वन में संजीव फ्रेंक्लिन, स्नेहलता अग्रवाल, गुलशन कुमार शर्मा व शांतिलाल सोनी की अहम भूमिका रही। साथ ही श्रीमाधोपुर क्लब इस महामारीं के दौरान डिस्ट्रिकट का पहला और इकलौता क्लब बना जिसनें नीमकाथाना क्लब के चार्टर प्रजेंटेशन व शपथग्रहण समारोह और प्रांतपाल महोदय की आधिकारिक विजिट (GOV) का ऑनलाईन आयोजन जूम क्लाऊड एप पर डी जी रो. बीना देसाई की अध्यक्षता में ए जी ई रो. संजीव फ्रेंक्लिन व क्लब अध्यक्ष रो. पुरूषोत्तम शर्मा के सफल संचालन में पूरा किया। इस दौरान प्रांतपाल बीना देसाई ने नवनिर्मित रोटरी क्लब नीमकाथाना की अध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल व सचिव अनिल कुमार कौशिक सहित गिरधारीलाल डाँवर, मुनीर खान, गुलशन शर्मा, गणेश मोदी, सुनील कुमार, वरुण प्रताप सिंह, रवि सोनी, गौरव सोनी, महेश सोनी, कविता सामोता, विश्वनाथ सैनी, लाजवंती अग्रवाल, नवल खंडेलवाल, अशोक माहेश्वरी व हितेश को पद व गौपनीयता की शपथ दिलाई। रोटरी डिस्ट्रिकट 3054 से विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे जिनमें शेखावाटी के गांधी डॉ. जी॰एल॰ राठी, डी जे ए बलवंत सिंह चिराणा, डी जी एन अशोक मंगल, पी डी जी रमेश चौधरी, गुजरात से कल्पेश शाह, जयपुर एमराल्ड से महेंद्र गागेरिया सहित 40 रोटेरीयन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button