ताजा खबरपरेशानीसीकर

अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

पाटन, पाटनवाटी क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्लास्टिंग कर खनन कार्य करने का ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि पाटन के रामपुरा रोड पर स्थित गोगा मंदिर के पास खनन कार्य संचालित कर रखा है। जिसमें भारी रूप से हो रही ब्लास्टिंग से आम आदमी के साथ-साथ वहां के वाशिंदों और नजदीक संचालित स्कूलों में भयावह माहौल बना हुआ है। निरंतर किसी अप्रिय घटना के घटित होने की संभावनाए बनी रहती है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि पूर्व में भी अनेकों बार शिकायत दिए जाने पर किसी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही संभव नहीं हो पाई। इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं तथा ग्रामीणों को निरंतर हर रोज नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी ब्लास्टिंग से आसपास में मौजूद आवासीय घरों में मकानों की पट्टिया टूट गयी जिससे निवास करने वाले व्यक्तियों में भय का माहौल व्याप्त हैं। ज्ञापन देने वालों में लालचंद ठेकेदार, राजू सैनी, एडवोकेट योगेश शर्मा, छगन लाल मीणा, श्रीराम आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button