चुरूताजा खबर

किसानों ने चने की फसल बर्बाद होने का आरोप लगा कर किया विरोध प्रदर्शन

डोकवा गांव के किसानों नें

सादुलपुर, इन दिनों हुई मावठ की बदौलत गत कई वर्षो बाद राजगढ़ वृत क्षैत्र के किसानों को चनें की अच्छी फसल की पैदावार होनें की संभावना बनी है मगर दूसरी ओर किसानों को बिना मुआवजा दिये ही खेतों से होकर डाली जा रही गैस पाईप लाईन के कारण किसानों की चने की फसल बर्बाद होने के विरोध में चलते सोमवार दोपहर को डोकवा गांव के किसानों नें किसान नेता जगतसिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर गैस पाईप लाईन डालने का विरोध जताया है। डोकवा के ग्रामीण मनोज कुमार श्योराण, रविन्द्र, बलवीर, रामपत, मनीराम आदि ने गांव के बस स्टेण्ड पर गैस पाईप लाईन डालने वाली कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा बताया कि गांव डोकवा के खेतों से होकर गुजरनें वाली गैस पाईप लाइन के डालने से किसानों की खड़ी चने की फसल बर्बाद एवं पेड़ो का नुकसान हो रहा है। वहीं ग्रामीणों नें विरोध प्रदर्शन कर चनें की फसल एवं पेड़ो के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button