झुंझुनूं, जिले में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे बच्चें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और कहीं बाहर जाकर तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के लिए अंबेडकर भवन झुंझुनूं में महा स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 20 मई को सुबह 11 बजे किया जाएगा। सीताराम बास बुडाना एवम् इंद्राज सिंह भूरिया ने बताया कि जो बच्चे परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वो 20 मई को अंबेडकर भवन झुंझुनूं में पहुंचकर सुबह 9 से 10:30 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर परीक्षा में भाग लेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चें सीईटी टेस्ट पास राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की तैयारी करने वाले बच्चे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षार्थी कार्ड बोर्ड अपने साथ लेकर आवे। महेश जसरापुर एवम् राजेश हरिपुरा ने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट पेपर में भारत का सामान्य ज्ञान,मानसिक योग्यता,गणित, करंट जनरल नॉलेज के 50 सामान्य प्रश्न आयेंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाकर के टॉप 10 बच्चों का चयन किया जाएगा। उन सभी बच्चों का एक वर्ष के लिए रहना,खाना,कोचिंग की तरफ से निशुल्क रहेगा जब तक वो सरकारी नौकरी में नहीं लग जाए। पिछली बार भी ये परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें टॉप चयनित 10 बच्चों का चयन कर सीकर भेजा गया था। उसमें से 5 बच्चों का विभिन्न परीक्षा पास करने पर द प्रकाश कोचिंग सीकर तथा आवाम ग्रुप द्वारा सम्मानित किया जाएगा।