चुरूताजा खबर

30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का बनेगा आभा कार्ड

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राज्य सरकार के फिट हैल्थ कैंपेन को लेकर बैठक में दिए निर्देश, तीन चरण में होगा 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंपेन

चूरू, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चिकित्सा कार्मिकों, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्मिकों तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाया जायेगा। आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट के लिये राज्य स्तर से सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सौ दिवसीय हैल्थ कैम्पेन को लेकर गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों, कार्मिकों एवं लक्षित आबादी का संबंधित चिकित्सा संस्थान पर आभा आईडी बनवाने के निर्देश दिए। सिहाग ने कहा कि फिट हैल्थ कैम्पेन जन स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण अभियान है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक फिट हैल्थ कैम्पेन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग का अपेक्षित सहयोग करें तथा अपने परिवेश के लोगों को अधिकाधिक जागरूक करें ताकि उत्तम व समृद्ध जन स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फिट हैल्थ कैम्पेन के सफल संचालन हेतु प्रभावी कार्ययोजना एवं गतिविधियों को संपादित करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने बताया कि फिट हैल्थ कैम्पेन में प्रत्येक व्यक्ति का डिजिटल हैल्थ कार्ड बनाया जाएगा। बीएमआई (बॉडी मास इन्डेक्स), ब्लड शुगर, रक्तचाप, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सेरीवल कैंसर की जांच की जाएगी। इसके लिये सभी चिकित्सा अधिकारीयों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी। आईडी कार्ड के माध्यम से कही भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि फिट हैल्थ कैम्पेन का 17 मई से 20 अगस्त तक तीन चरणों में क्रियान्वयन किया जाएगाा। प्रथम चरण में 17 मई से 02 जून तक जिले के समस्त जिला, उप जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। दूसरे चरण में 03 जून से 17 जून तक जिले के समस्त राजकीय, अर्द्ध सरकारी संस्थानों में कार्यरत समस्त अधिकारियों कर्मचारियों तथा 18 जून से 20 अगस्त, 2023 तक तीसरे चरण में जिले की समस्त लक्षित जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जाएगी।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, डीवाईएसपी राजेंद्र मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एनसीडी के जिला समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, एपीआरओ मनीष कुमार, पशुपालन विभाग के डॉ निरंजन चिरानियां, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज, कॉपरेटिव डीआर संतोष शर्मा, आईसीडीएस से शकुंतला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button