जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सतर्कता समिति की बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर हुआ विचार-विमर्श
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों का समयबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में जिला अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी माध्यम से प्राप्त प्रकरणों का संवेदशीलता से निस्तारण हो। लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में आमजन से प्राप्त फसल बीमा क्लेम, केसीसी ऋण, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ते सहित विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श करते हुए अधिकारियों से कहा कि सकारात्मक और सतर्क दृष्टिकोण के साथ प्रकरणों का निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति में प्राप्त होने वाले प्रकरणों की जांच कर स्पष्ट टिप्पणी अंकित करें ताकि समुचित ढंग से प्रकरण का निस्तारण हो सके। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, डीवाईएसपी राजेंद्र मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, एपीआरओ मनीष कुमार, पशुपालन विभाग के डॉ निरंजन चिरानियां, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज, कॉपरेटिव डीआर संतोष शर्मा, आईसीडीएस से शकुंतला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।