रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को शहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ऑटो चालक संघ व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता रैली का आयोजन हुआ, जिसे एसडीएम अमितकुमार वर्मा, तहसीलदार गिरधारीसिंह, डीवाईएसपी सतपालसिंह, परिवहन विभाग के इंसपेक्टर हनुमान तरड़, ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष झुमरमल भार्गव ने रवाना किया, जो शहर के मुख्य मार्गों से निकली। इस दौरान यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाने के लिए समझाइश की गई। 15 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, यातायात सलाहकार बलवीर स्वामी, परिवहन विभाग के न्यूम खान, भागीरथ बिजारणियां, गायक कलाकार एसपी वर्मा, टैम्पो चालक पन्नालाल, श्यामसुंदर धर्ड, सत्तार खान, रामावतार सेवदा, अर्जुनसिंह, असलम लीलगर, तौफिक काजी, सुनील भाट, भंवरलाल मेघवाल, रूस्तम काजी, मुश्ताक खान, श्यामलाल माली, हनीफ सिक्का, बजरंगसिंह, लक्ष्मीनारायण गोदारा सहित कई जवान व टैम्पो चालक उपस्थित थे।