झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

अवैध अतिक्रमण से सिकुड रही है बुहाना बणी

बुहाना [ सुरेन्द्र डैला ] कस्बे की शान कही जाने वाली बणी पहले से ही अतिक्रमण की भेंट चढी जा रही है। लेकिन चुनावो की आचार संहिता लगने के बाद भुमाफियाओं के लिए जैसे दिवाली ही आ गई हों। पूरा प्रशासनीक अमला शांतिपुर्ण चुनाव सम्पन करनवाने में जुटा हुआ है और सभी अधिकारी चुनावी कार्यो में व्यस्त है। दुसरी ओर भुमाफिया इसी बात का फायदा उठा कर बणी की बेशकिमती जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है। यही नही भुमाफिया तो बेखौफ होकर बणी की भूमि पर पक्का निर्माण कार्य करने में लगे हुए है। इस सम्बंध में बुहाना निवासी जगदीश सिंह ने बुहाना एसडीएम को शिकायत भी की गई थी। शिकायत में बताया कि बुहाना में दो जगहो पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है जिसपर उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर पुलिस ने दो टैक्ट्रर चालको को पकडा था। लेकिन रोतारात उच्ची रसुख वाले भुमाफियाओं के द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को रोकना प्रशासन के लिए एक चुनौती से कम नही है।
-अतिक्रमणकारीयों से बणी को बचाने के लिए कोर्ट की भी ले रखी शरण
बणी को बचाने के लिए कई लोग आगे आने लगे है। उसी को लेकर बुहाना निवासी जगदीश तंवर बणी को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कई सालो से प्रशासन के साथ लडाई लड रहा है। प्रशासन से कोई राहत नही मिलने पर जगदीश तंवर ने हाई कोर्ट की जयपुर बैंच में अतिक्रमण हटाने के लिए अपिल दायर कर रखी है। प्रार्थी जगदीश तंवर ने बताया कि बणी की गैर मुमकिन चारागाह भुमी से अतिक्रमण हटवाने और गैर कानूनी निर्माण कार्य रूकवाने के लिए पीआईएल दायर की गई थी।
-पेडो की कटाई व अवैध कब्जो से सिकुडी बणी
बणी में वर्षो से अतिक्रमणकारी जमकर बैठे हुए है जो ऐतिहासिंह बणी को उजाडने की कगार पर लगे हुए है। लगभग 575 एकड में फैली बणी में हजारो की संख्या में जाल के पेड है लेकिन रोजाना पेडो की अंधाधुन कटाई की जा रही है। तथा सीमा से लगते गांवो के लोग बणी की गोचर भूमि को अपने खेत में शामिल कर रहे है दबंग प्रवति के लोग गोचर भूमि पर नोटेरी करवाकर बेखोफ बेच ओर खरीद रहे है। जिसपर दिनरात अवैध निर्माण कार्य चलाये जाते है। बणी को बचाने के लिए ग्रामीण कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है फिर भी प्रशासन इस बणी को बचाने के लिए कोई करवाई नही कर रहा।
-इनका कहना है-राधिका देवी एसडीएम बुहाना
बणी में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की सुचना पर कार्यवाही करने के लिए सभी पटवारियों केे साथ तहसीलदार व बुहाना पुलिस को पाबंद कर रखा है पुराने अतिक्रमणकारीयों के खिलाफ कोर्ट में कैस चल रहा है। गौचर भूमि की वीडियोंग्राफी भी करवाई गई है। अतिक्रमणकारियो के खिलाफ प्रशासन का सख्त रवैया है नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button