जिले के बगड़ थाना अंतर्गत का मामला
झुंझुनू, जिले के बगड़ थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह मय जाप्ता सरकारी जीप से गश्त हेतु इलाका थाना बगड़ रवाना हुआ। थाने से रवाना होकर कस्बा बगड़, रतन शहर, केहरपुरा खुर्द में गश्त करता हुआ रोड़ी नाडा जोहड़ केहरपुरा खुर्द पहुंचा। तो मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने पेंट शर्ट पहन रखी है। जिसके पास अवैध बंदूक है जो बंदूक लेकर जोहड़े में घूम रहा है। मुखबिर की इत्तला विश्वसनीय होने पर टीम को मय जाप्ता रवाना किया गया। टीम रवाना होकर नाडा जोहड़ा में जाने वाले कच्चा रास्ता भामरवासी मालूंपरा पर पहुंचे। तो एक कैर की पेड़ की आड़ में एक शख्स बंदूक लेकर खड़ा दिखाई दिया। जिसको पुलिस जाब्ते की मदद से घेरा देकर रोका गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम देबू सिंह पुत्र रिसाल सिंह जाति राजपूत निवासी इकतारपुरा बताया। जिसने बंदूक कंधे में डाल रखी थी शख्स के कब्जे में मिली बन्दुक को चेक किया तो टोपीदार बंदूक सिंगल नाल है। उक्त बंदूक के लाइसेंस व अधिकार पत्र बाबत पूछा तो नहीं होना बताया गया। आरोपी द्वारा बिना लाइसेंस की टोपीदार बंदूक सिंगल नाल को कब्जे में रखना पाया जाने पर गिरफ्तार कर आरोपी देबू सिंह के विरुद्ध थाना बगड़ में प्रकरण दर्ज किया गया।