पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत,कार्यवाही की मांग
झुंझुनूं,(मेहमूद अली ) बेरी गांव के सेवानिवृति फौजी ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिक्षक को शिकायत दर्ज करवाई है। बेरी निवासी सुनिल कुमार पुत्र रामवतार ने बताया की सोमवार को उन्होने किसी काम के लिए विजय कुमार को फोन कर श्रवण नाम के युवक के नम्बर मांगे जिसने गलती से बेरी चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल प्रवीण के दे दिये । श्रवण नामक युवक से बात करनी चाही तो फोन कॉन्स्टेबल को लग गया उसने फोन पर प्रार्थी के साथ गाली गलोच करना शुरू कर दिया। जब पुलिस चौकी में जाकर कॉन्स्टेबल से इस बाबत बात करनी चाही तो फिर से गाली गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया ओर कही पर भी जाकर शिकायत दर्ज करवाने की बता कही। प्रार्थी सुनील कुमार ने बताया की इन सब की ऑडियो व विडियो दोनो रिर्कोडिंग है। इसके अलावा शिकायत में बताया कि कॉन्स्टेबल आये दिन शराब के नशे में गांव के लोगो से उलझता रहा है। प्रार्थी ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर प्रभावी रूप से कारवाई की मांग की है।