दो 12 बोर डबल बैरल और एक 315 बोर सिगल बैरल देशी कट्टे बरामद
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्पेशल टीम और राजलदेसर पुलिस ने कल संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले कुख्यात तस्कर विजयपाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से तीन देसी कट्टे बरामद किए हैं। आरोपी विजयपाल बिश्नोई अलवर से अवैध हथियार लाकर बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ में सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी को चार दिन के रिमाण्ड पर लिया है और यह जानकारी जुटा रही है कि आरोपी कहां-कहां से हथियार लाकर किन लोगों को बेचता था। चूरू एसपी तेजस्वनी ने मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ जिले भर में विशेष अभियान चला रखा है। इस विशेष अभियान के तहत हथियारों के तस्कर विजयपाल को पुलिस ने एनएच 11 पर एक लग्जरी बस से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अमित कुमार ने राजलदेसर पुलिस को सूचना दी कि अलवर से बीकानेर हथियारों की खेप ले जायी जा रही है। इस पर राजलदेसर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर अलवर से बीकानेर जाने वाली लगजरी बस में हथियारों की तस्करी कर रहे बीकानेर जिले के जेडी मगरा निवासी 25 वर्षीय आरोपी विजयपाल बिश्नोई को अवैध हथियारों की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो 12 बोर डबल बैरल और एक 315 बोर सिगल बैरल देशी कट्टों को बरामद किया गया है।