अपराधचुरूताजा खबर

अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ साहवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

48 किलो 900 ग्राम डोडापोस्त बरामद

तारानगर[ अनिल के दायमा ] तारानगर क्षेत्र के साहवा थानाधिकारी गोविंद राम बिश्नोई आपनी टीम जिसमें कुलदीप, महेशचन्द्र,श्रवण कुमार व सरकारी जीप चालक बलजिंद्र ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही विशेष अभियान के तहत चूरू जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार के आदेशानुसार डोडा पोस्ट पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की है। साहवा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार साहवा थानाधिकारी गोविंद राम विश्नोई अपनी टीम सहित नोहर भादरा तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी आती दिखाई दी तथा इनोवा थानाधिकारी ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी तेज गति से नाकाबंदी तोड़कर नोहर की तरफ भाग गया थानाधिकारी को गाड़ी पर संदेह हुआ और इनोवा गाड़ी का पीछा किया तो लगभग एक किलोमीटर दूरी पर इनोवा गाड़ी चालक व परिचालक ने गाड़ी छोड़कर भागने लगे तो पुलिस ने परिचालक प्रदीप  कुमार को मौके पर ही दबोच लिया तथा चालक योगेश कुमार मौका पाकर भागने में सफल हुआ। थानाधिकारी व टीम ने गाड़ी को पास जाकर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में प्लास्टिक के चार थैलों में 48 किलो 900 ग्राम डोडापोस्त भरा हुआ था। पुलिस आरोपी प्रदीप व इनोवा गाड़ी को थाने लेकर आई व एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की। उक्त मामले की जांच हमीरवास थानाधिकारी राकेश सांखला की सुपुर्द की।

Related Articles

Back to top button