झुंझुनूताजा खबर

मंडावा एसएचओं पर राजपूत समाज ने लगाया जातिगत टिप्पणी का आरोप

राजपूत समाज की बैठक संपन्न

झुंझुनूं,मंडावा एसएचओं रिया चौधरी पर जातिगत टिप्पणी कर थाना परिसर में परिवादी के साथ अभ्रद व्यवहार करने का आरोप राजपूत समाज के लोगो ने लगाया है। शनिवार को कस्बे में पूर्व उप प्रधान महावीरसिंह दुराना की अध्यक्षता में राजपूत समाज की बैठक हुई जिसमें पूर्व उप प्रधान महावीरसिंह दुराना ने बताया कि कस्बे में प्रविंद्रसिंह के लडक़ी की शादी 10 जून को थी तथा उसी दौरान तेतरा निवासी हाल इनका पड़ौसी हरिनारायण शराब के नशे में वहंा आया तथा महिलाओं की फोटो बनाने के बाद डीजे को बंद करने व अभ्रदता करते हुए चला गया । थोड़ी देर बाद वापस अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर कुछ अन्य लोंगो के साथ आया एंव वहंा खड़ी गाड़ी के टक्कर मारी तथा शादी समारोह में लगे टेंट को तोड़ दिया। जिसको लेकर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। दुराना ने बताया कि शादी के दो तीन दिन बाद प्रविंद्र सिंह वापस थाने गए तथा इस संर्दभ में जानकारी चाही तो एसएचओ ने उल्टे परिवादी के साथ जातिगत टिप्पणी करते हुए अभ्रद व्यवहार किया और गुस्से में आकर परिवादी और इसके दो पुत्रों को शंाती भंग में गिरफ्तार कर लिया तथा दिनभर बंद रखा। लोगो का आरोप है की इस मामले को लेकर अन्य लोग थाने पहुंचे तथा एसएचओं से पुछा इनको किसी आरोप में बंद किया है लो उल्टे रिया चौधरी ने कहा की थाने आने के बाद आरोप में खुद तय करती हूं। जिसको लेकर समाज के लोंगो में एसएचओ के खिलाफ आक्रोश है। वहीं बैठक में निर्णय लिया की पूर्व मंत्री व चूरू विधायक के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलकर ज्ञापन देगा और तथा चेतावनी देते हुए कहा की एसएचओ के खिलाफ जल्द कार्रवाही नही हुई तो थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button