झुंझुनूताजा खबर

एससी-एसटी अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

दलित समाज पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की

आज रविवार को अम्बेडकर भवन झुंझुनूं में प्रोफेसर जयलाल सिंह की अध्यक्षता में एससी-एसटी अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में दलित समाज पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी वक्ताओं ने गंभीरता से लिया और सरकार व प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचार के लिए सरकार दोषी है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जयलाल सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिले भर में ब्लॉक अध्यक्ष व संयोजक नियुक्त किए। समिति द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में गिरधारीलाल कटारिया,मनीराम देवरोड,मालीराम वर्मा,रामनिवास भूरिया,रामानंद आर्य,देवकरण महरिया,राधेश्याम खारिया, धर्मपाल गांधी,सुभाष गोठवाल,रामकुमार मीणा,सुभाष सिंघल,रामकरण नारनोलिया,शीशपाल सिंह, भोपाल सिंह,महावीर सिंह सानेल,निरंजन प्रसाद आल्हा,राजेंद्र नारोलिया,शुभकरण सावा,बंशीधर नारोलिया,पवन नारनोलिया,विनोद सहित जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button