एफआईआर दर्ज करवाई
चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार जिले में अवैध पेयजल कनेक्शनधारियों के विरूद्ध संचालित अभियान के तहत सरदारशहर के 13 अवैध पेयजल कनेक्शनधारकों को नियमानुसार शास्ति राशि के नोटिस थमाए जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पेयजल विभाग के सहायक अभियंता अनिरूद्ध स्वामी ने बताया कि सरदारशहर तहसील के ग्राम जयसंगसर निवासी ओमप्रकाश मेघवाल, ख्यालीराम सहारण, रामरख मेघवाल, ओमप्रकाश कामड़, महेन्द्र मेघवाल, तिलोकाराम, नन्दलाल जाट, नन्दलाल गोदारा, हनुमान मेघवाल, हरीराम नाई, साजन सहारण, राजिराम सहारण एवं फुलाराम सुथार द्वारा अवैध पेयजल कनेक्शन कर पानी की चोरी करने पर नियमानुसार शास्ति राशि के नोटिस थमाए जाकर इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि सरदारशहर में 1100 एमएम पीएससीसी पाईप लाईन के एयर वाल्व से पानी चोरी कर होटल संचालकों को शास्ति राशि के नोटिस थमाने पर प्रभुलाल सैनी द्वारा शास्ति राशि जमा करा दी गई, परन्तु होटल संचालक जेठाराम सहारण, बजरंग सिहाग एवं गिरधारी सिहाग ने अब तक न तो शास्ति राशि जमा करवाई और न ही पानी चोरी करना बंद करने पर कानूनी कार्यवाही हेतु ओएण्डएम की कम्पनी एमसीसी लि. को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि एनसीसी लि. द्वारा आगामी तीन दिवस में संबंधित होटल संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जाती है तो पेयजल विभाग द्वारा एनसीसी लि. के विरूद्ध मिलिभगत से पानी चोरी करवाने की कार्यवाही की जायेगी।