ताजा खबरशिक्षासीकर

अब बरसात के मौसम में भी होगी निर्बाध रूप से पढाई

भामाशाह के सहयोग से

फतेहपुर शेखावाटी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी बैजनाथ फेतहपुर में कुछ दिन पहले वार्षिकोत्सव में अतिथि के तौर पर पधारे केटीसी फाउण्डेशन के चैयरमेन राज खान ने विद्यालय की छत की मरम्मत एंव सभी कक्षाओ में सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की थी। जिसको बुधवार को पूरा कर दिखाया। अध्यापक भंवरलाल ने बताया की बरसात के मौसम में छत टपकने से विद्यालय के बच्चो को पेरशानियो का सामना करना पडता था। बारिश के मौसम पुस्तके गीली हो जाती थी। राज खान ने विद्यालय की छत वाटर प्रूफ बनाकर इस बडी समस्या से निजात दिलाया है। अब बरसात के मौसम में भी पढाई निर्वाध तरीके से जारी रह सकेगी। साथ ही वर्तमान तकनीकी युग को देखते हुए सीसीटीवी भी कैमरे लगाए है। प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह ने बताया की अब कार्यालय से सभी कक्षा कक्षाओ पर निगरानी रखी जा सकेगी। इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियो ने राज खान का दिल से आभार व्यक्त कया है। केसीसी गु्रप के शाहरूख खान ने बताया की सीसीटीवी कैमरे एवं मरम्मत की लागत करीब तीन लाख रूपये आई है।

Related Articles

Back to top button