स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मध्यनजर मार्च माह के अन्तिम सप्ताह के अवकाशों के दिन चूरू नगर परिषद कार्यालय खुला रहेगा।
आयुक्त भंवरलाल सोनी ने बताया कि मार्च माह के अंतिम पखवाड़े में केवल तीन कार्य दिवस होना एवं नगर निकायों द्वारा राजस्व वसूली के कार्य को गति प्रदान करने के लिए निकाय की समस्त शाखाओं को अवकाश के दौरान खुला रखा जायेगा। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे अवकाश के दौरान नगर परिषद से संबंधित अपना कार्य करवा सकते है।