अपराधझुंझुनू

अव्वल दर्जे का शातिर ईनामी बदमाश गिरफ्तार

गुढ़ा गौड़जी पुलिस को मिली कामयाबी

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के द्वारा जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुढ़ा गौड़जी थानाधिकारी हरदयाल सिंह को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे जिले का 16 वा 5000 रु का इनामी वांछित सक्रिय अपराधी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी गुढ़ा गौड़जी हरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मलसीसर के एक अभियोग में संदीप कुमार पुत्र सुरेश जाति जाट निवासी बुगाला करीबन 18 माह से घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी जिले के टॉप टेन बदमाशान में गिनती आती है और जो बहुत ही शातिर बदमाश है इसके विरुद्ध गुढ़ा गौड़जी थाने में भी प्रकरण दर्ज है जिस पर गिरफ्तारी हेतु 5000 रु का इनाम घोषित किया हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं थानाधिकारी हरदयाल सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने कल शुक्रवार को रघुनाथपुरा के बस स्टैंड पर दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस अभी गहनता से पूछताछ कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। झुंझुनू जिले में 15 सक्रीय अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था जिसे गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button