कपड़ो की गठरी के बीच गांजे को छुपा रखा
सिंघाना(हर्ष स्वामी ) झुंझुनूं स्पेशल टीम व स्थानिय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पांच किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया मुखबीर द्वारा कांस्टेबल अजय भालोठिया को सूचना मिली की अमरपुरा में महावीर पुत्र नोपाराम जाट उम्र 66 साल निवासी अमरपुरा अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए है। जो वहां से बिक्री भी करता है जिस पर थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, एचसी सत्यवीर सिंह, कल्याण सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार, शशिकांत, पूरणमल, वेद प्रकाश की टीम ने शुक्रवार 6 बजे के करीब आरोपी के मकान पर पहुंचकर बुहाना तहसीलदार प्रभु दयाल व्यास की मौजूदगी में तलाशी वारंट के साथ घर की तलाशी ली गई। घर में 5 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर लिया गया। 66 साल के आरोपी महावीर ने बड़े शातिराना तरीके से गांजे की खेप को घर में छुपा कर रखा हुआ था। कांस्टेबल अजय भालोठियां ने बताया कि कपड़ो की गठरी के बीच कपड़े में लपेट कर गांजे को छुपा रखा था। काफी देर तक घर की तलाशी व आरोपी महावीर से सख्ताई से पुछताछ करने पर महावीर के मकान से गांजे को बरामद किया।