झुंझुनू, आज आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी और जनवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया एवं जिला कलेक्टर के मार्फत आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर(UP)के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हमला करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी हो और उनके विरूद्ध रासुका के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहेया कराने की हम आज मांग करते हैं क्योंकि चंद्रशेखर की बढ़ती लोकप्रियता और संघर्षशील कार्यप्रणाली से उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में भीम आर्मी चीफ द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर पूर्व में भी एसएसपी, डीजीपी पुलिस लखनऊ और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया गया जो बहुत ही निराशाजनक है।शासन प्रशासन की शिथिलता पूर्ण के कारण यह घटना घटित हुई है भविष्य में ऐसी घटना ना घटे इसके लिए चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। यह जो हमला हुआ है यह हमला चंद्रशेखर आजाद पर नहीं बल्कि उन सभी पीड़ित, शोषित, पिछड़ों ,किसान कमेरो वर्गो के ऊपर हुआ। क्योंकि वही इन वर्गो की आवाज बुलंद करता है और उनको न्याय दिलाने का काम करता है चंद्रशेखर आजाद में आस्था रखने वाले लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है इस घटना को लेकर जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एक जन आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। ज्ञापन देते समय एडवोकेट बजरंग लाल ,जयपाल सिंह, विकास कड़वासरा देरवाला, धर्मपाल सिंह, कपिल राज आर्यन जिला सचिव, रवि चंदेलिया जिला संगठन मंत्री आजाद समाज पार्टी, नवीन दुर्जनपुरा ,बच्चन सिंह मीणा, कैप्टन मोहनलाल, राहुल, रवि, रणधीर सिंह झाझड़ीया,बनवारी लाल, रतन सिंह, लीलाधर परिडीया आदि लोग मौजूद थे।