सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नैयासर में गुरुवार को विभिन्न विकास कार्य जिसमें उपस्वास्थ्य केन्द्र, नेयासर का उद्घाटन राउप्रावि नैयासर में विधायक कोटे से निर्मित कक्षा कक्ष, खेल मैदान की चारदिवारी व दर्शक दीर्घा, टीन शैड व दो का निर्माण, विद्यालय की चारदिवारी व गेट, सार्वजनिक पार्क नैयासर की चारदिवारी, मुख्य सड़क से शिव मन्दिर की तरफ इन्टलॉक सड़क व मुख्य सड़क से राउप्रावि की तरफ इन्टरलॉक सड़क का विधायक अनिल शर्मा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा मिले आत्मीय मान-सम्मान एवं स्नेह के लिए समस्त ग्रामीणजनों का ह्रदय से आभारी हूँ। आप सभी का स्नेह एवं साथ सदैव यूँही बना रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ। आप सभी के आशीर्वाद एवं साथ से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा यह विश्वास दिलाता हूं। विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी हर संभव आपके दुख सुख में साथ रहूंगा व आमजन के हित में कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी, कांग्रेस अध्यक्ष महावीर माली, कांग्रेस नेता रामलाल सारण, रोहिताश मीणा, भंवर गहलोत, केशरमल सारण, विजयपाल सारण, वासुदेव शर्मा, प्रेमराज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।