जिलाध्यक्ष प्रदीप चन्देल के नेतृत्व मे
झुंझुनू, आज झुंझुनू मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी झुन्झुनू द्वारा जिलाध्यक्ष प्रदीप चन्देल के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांगे भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद और साथियों की अभिलम्ब रिहा की मांग की गई। इसके साथ ही CHA के कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई CHA कॉविड सहायका के तकरीबन 28000 कर्मचारी जिन्हें करोना काल महामारी के दौरान कार्य करने के बावजूद नियमित करने का वादा कर अब उन्हें कांग्रेस की गहलोत सरकार हटाने का प्रयास कर रही है। इसी मामले को लेकर शहीद स्मारक जयपुर मे 2 July को महाआन्दोलन की घोषणा की गई थी। CHA कर्मचारियों की मांगों को लेकर चंद्रशेखर आजाद 2 जुलाई को शांतिपूर्ण तरह से धरने में सम्मिलित होने जा रहे थे। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने रात्रि 12:00 बजे होटल से चंद्रशेखर आजाद और और साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने गैर असंविधानिक रूप से उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा है कॉंग्रेस की गहलोत सरकार तानाशाही करते हुए युवाओं का दमन कर रही है उनके हक अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है। ऐसी दमनकारी कांग्रेस सरकार के विरोध में पूरे भारत में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी द्वारा जिला स्तर, तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया है। इसी कड़ी में झुंझुनू मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय भीम आर्मी जिला संयोजक रवि प्रकाश मरोड़ीया नवलगढ़ तहसील संयोजक विजयपाल मलोवा,अभिषेक रेईया, धर्मेंद्र चावरिया वॉर्ड 25 अध्यक्ष आदि लोग मौजुद थे।