1.34 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का किया विरोध
9 किमी लंबी सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप, विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने रूकवाया कार्य व दिया धरना
विधायक अभिनेष महर्षि भी पहुंचे ग्रामीणों के बीच, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के दिए निर्देश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर से जेगणिया तक बन रही 9 किलोमीटर तक की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज विरोध जताते हुए कार्य रूकवा दिया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 34 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। लेकिन फिर भी इसके निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में ही सड़क कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है, ऐसे में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक अभिनेष महर्षि ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की तथा गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितनी सड़क वर्तमान में बनाई गई है, उसे दुरूस्त करें तथा ग्रामीणजन संतुष्ट होने पर ही आगामी कार्य शुरू करें। वहीं जेईएन ने बताया कि उक्त सड़क के सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी। यदि इसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है, तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सरपंच देवीलाल, राजलदेसर पालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश घिंटाला, गिरधारीसिंह, सीताराम पारीक, सुखाराम जाट, गजेंद्र, धीरज, रेवंतदास, दुर्गादास, जोराराम सहित काफी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए।