झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: सीओ दादरवाल

बाल श्रम रोकथाम हेतु जिले में चलेगा ऑपरेशन आशा अभियान

झुंझुनूं, आज शनिवार को पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेस हॉल में पुलिस प्रशासन व चाइल्ड लाइन 1098 के संयुक्त तत्वाधान में बालश्रम रोकथाम के तहत चलने वाले ऑपरेशन आशा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी थानों के बाल थानाधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग सहित एचटीयू टीम व चाइल्ड लाइन टीम के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ सीटी लोकेन्द्र दादरवाल रहे वही विशिष्ट अतिथि सीईओ ग्रामीण नीलकमल, चाइल्ड लाइन निदेशक राजन चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह प्रेमी व एचटीयू प्रभारी सीआई केपी सिंह थे। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ दादरवाल ने कहां कि सम्पूर्ण राज्य में पुलिस प्रशासन द्वारा सभी विभागों के समन्वयक से ऑपरेशन आशा चलाया जा रहा है जो एक महीने चलेगा इस अभियान के तहत बाल श्रम में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उसको बाल श्रम से मुक्त करवाकर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य सभी को करना है। दादरवाल ने कहां कि झुंझुनूं जिले में अन्य जिलों के मुकाबले बहुत कम संख्या में बाल श्रमिक देखने को मिलते है ऐसे में झुंझुनूं जिले का सभी के सहयोग से बहुत ही कम समय में बाल श्रम मुक्त जिला बनाया जा सकता है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए ग्रामीण सीओ नीलकमल ने कहा कि नाबालिग बच्चों के साथ लैंगिक शोषण, शारीरिक शोषण, बाल श्रम व बाल विवाह जैसी घटनाएं अधिक घटित हो रही है ऐसे में सभी को बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर बच्चों को तुरंत सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाना जरूरी है। उन्होनें सभी बाल थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में यह सुनिश्चिता करे कि उनके कार्य क्षेत्र में बाल श्रम ना हो। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग प्रिया चौधरी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में नाबालिग बचों के साथ अनेक प्रकार की अनैतिक घटनाएं घटित हो रही है जो एक चिंताजनक विषय है ऐसे में सभी को बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना पड़ेगा। इस मौके पर चाइल्ड लाइन निदेशक राजन चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन 1098 पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़वाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को जब कोई भी बच्चा किसी भी परेशानी में दिखे तो आप उस बच्चे की मदद के लिए चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चे की मदद की जा सके। इस अवसर पर श्रम अधिकारी अरूणा शर्मा व आईसीडीएस विभाग की मंजू द्वारा भी बैठक को संबोधित किया गया। बैठक के अंत में एचटीयू के प्रभारी सीआई केपी सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए बाल कल्याण थानाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बाल अधिकारिता विभाग से प्रिया चौधरी, श्रम विभाग से अरूणा शर्मा, बाल कल्याण समिति सदस्य कृष्णा अहलावत, महिला बाल विकास विभाग से मंजू मील सहित चाइल्ड लाइन टीम व एचटीयू टीम सहित सभी थानों के बाल थानाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button