जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों के साथ बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों से कहा है कि आमजन से जुड़े मुद्दों का त्वरित निस्तारण करें और बजट घोषणाओं का समुचित अध्ययन कर उनके क्रियान्वयन में तेजी लाएं। आज शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचनी चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं विभिन्न आयोगों से आने वाले प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता से निपटाएं। महत्त्वपूर्ण प्रकरणों को वरीयता अनुसार निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का समुचित प्रचार करें और इससे जुड़ी सफलता की कहानियां भी तैयार कर प्रसारित-प्रकाशित करवाएं ताकि दूसरे लोगों को भी इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर संपर्क पोर्टल व सीएमआईएस पोर्टल खोलें और सूचनाओं को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि प्रकरण प्राप्त होने के साथ ही उस पर कार्यवाही शुरू होनी चाहिए और समयबद्ध ढंग से उसका निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग की सेवाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त रखें और देखें कि योजनाओ का क्रियान्वयन बेहतरीन ढंग से हो। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आईसीडीएस डीडी संजय कुमार, सहायक निदेशक (समाज कल्याण) अशफाक खान, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश, नगर परिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह, प्रोग्रामर नरेश छिंपी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।