झुंझुनूताजा खबर

बालिका सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

प्रथम दिवस हस्ताक्षर अभियान के तहत

झुंझुनू, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 20 से 26 जनवरी तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बालिका सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के प्रथम दिवस कलेक्टे्रट परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। जिस पर जिला कलक्टर रवि जैन, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया, एडीेजे प्रथम मुजफर चौधरी, एससीएसटी जज निरजा दाधीच, एमएसीटी के गिरीजेश कुमार ओझा, पारिवारिक जज सोहन लाल, पोक्सों के सुकेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्र विजय कुमार महावर, न्यायिक मजिस्टे्रट ममता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, बाल अधिकारिता के बाबूलाल रैगर, एडीईओ कमलेश तेतरवाल सहित बडी संख्या मे जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। हस्ताक्षर अभियान के तहत सेशन जज चंचल मिश्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ वहां उपस्थित अतिथियों, आमनागरिकों , अभिभाषक संघ के वकीलों को दिलवाई। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन 21 जनवरी को प्रभात फेरी/रैली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्टीकर्स चिपकाना, पोस्टर/स्लोगन राइटिंग/ड्रॅाइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button