शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान मे
बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान मे रोजगार परक व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शिनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नानूराम, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र झुन्झुनू, आजाद श्यामसुन्दर मीणा, ट्रैनिंग ऑफिसर, एन.एस.टी.आई.(भारत सरकार), जोधपुर एवं संस्थान सीअफओ विकास खटोड़ द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कुम्भाराम, प्राचार्य फार्मसी विवेक कौषिक, एवं बगड़ आईटीओटी सतवीर कड़वासरा द्वारा अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया गया। अतिथियों ने विभिन्न कार्यशालाओं में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनायें माॅडलो, चार्टस एवं टूल्स का अवलोकन जिसमें इलेक्ट्रीकल ट्रेड के मोटर रिवर्स एण्ड फाॅर्वड स्टार्टर विद प्रोटेक्षन, आर.ए.सी ट्रेड का रूम हीटर एवं फिटर ट्रेड के ट्राफी का माॅडल मुख्य रहे। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के कौशल की प्रशसा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये माॅडलों की सराहना की। प्राचार्य कुम्भाराम ने प्रदर्शिनी के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आठवीं से बारहंवी तक के छात्र/छात्राओं को व्यावसायिक कुशलता अर्जित करने के लिए प्रेरित करना है। जिसको बढ़ावा देते हुए आज जे.के मोदी राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, झुन्झुनू की 76 छात्राओं, सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, इस्लामपुर की 59 छात्राओं एवं आदर्श पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल,रतन शहर के 56 छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया।