सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] भैसावता खुर्द में बाबा हनुमानदास मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया। बाबा हनुमानदास एक सिद्ध संत हुए जिनकी ख्याति क्षेत्र में दूर दूर तक फैली है। हर वर्ष भैसावता खुर्द स्थित बाबा की समाधी पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु बाबा की समाधी पर धोक लगा कर मन्नत मांगते है। शनिवार रात को हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई। रविवार को आयोजित मेले में क्षेत्र से पधारे श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधी पर धोक लगाई वहीं महिलाओं ने अपने बच्चों के स्वस्थ रहने की कामना की मेले महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। मेले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच लगाए। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को मेला कमेटी की तरफ से उचित ईनाम दिया गया।