कटेवा ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक
नवलगढ़, [राकेश स्वामी] नवलगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत मैणास में बाबा हरिदास क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सुराणी जोहड़ी ग्राउंड में क्रिकेट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा तथा विशिष्ट अतिथि मनीराम हवलदार, दलीप, निक्कू यादव, नवीन कुदाल, मोहर सिंह काजला, भाजपा चेलासी मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी , कुलदीप रणवां नवलड़ी सभी ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि कटेवा हुए ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आपके साथ जो अगला खेल खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है। इसी तरह के आयोजन से खेलकूद का विकास और प्रतिभा का निखार होता है। साथ ही इस तरह के खेलों का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में समाज की अहम भूमिका होती है। स्थानीय लोगों ने भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा का माला पहनाकर अभिनंदन किया।बाबा हरिदास के क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक विक्रम यादव ने बताया इस टूर्नामेंट में 32टीम भाग ले रही है। उद्घाटन मैच कशेरू ओर जाटूवास के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर जाटूवास की टीम पहले बल्लेबाजी की। जिसमें जाटू वास टीम विजेता रही। बाबा हरिदास क्रिकेट प्रतियोगिता के व्यवस्थापक संदीप कुमावत,संदीप यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दिलीप यादव,नंदकिशोर कुमावत,नवीन कुमावत,महेश मेघवाल, अभिषेक कुमावत, विकास शर्मा, देशराज कुमावत, रवि कुदाल ,हरीश यादव, रवि जांगिड़,तिलक यादव, संदीप यादव, विजय यादव, अंकित यादव, सुजीत यादव, मनीष कुमावत, योगेश कुमावत, सोपेश कुमावत, नरेश यादव, दीपक यादव, नोपा भार्गव, हरीश यादव आदि क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।