झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

बाबा स्वरूप नाथ का मेला धूमधाम से भरा

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सिंघाना(हर्ष स्वामी ) पहाड़ी पर स्थित मंढी वाले बाबा स्वरूप नाथ का मेला धूमधाम से भरा सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही तीन किलोमीटर की चढ़ाई पर श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते हुए पहुंच रहे थे। श्रद्धालु बाबा को नारियल चूरमा का प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांग रहे थे। इससे पहले रविवार रात को बाबा का जागरण व भंडारा हुआ जागरण में रश्मि यादव सोनीपत इंद्रजीत नीमराणा राधिका रोहतक व देवकीनंदन डांगी की पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी बाबा स्वरूप नाथ विकास समिति के कोषाध्यक्ष सुनील फिटकरी वाला ने बताया बाबा की आसपास के गांव में मान्यता है। बाबा को लोक देवता के रूप में भी पूजते हैं आसपास के गांव के लोग पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए भी दही भी चढ़ाते हैं। बाबा के बारे में मान्यता है कि यहां पर तपस्या करते हुए जीवित समाधि ली थी। इसीलिए आसपास के लोग लोक देवता के रूप में मानते हैं मेले की व्यवस्थाओं में सिंघाना पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा मेले में पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक नायक, विकास सैनी, दाणा सरपंच सविता देवी , हनुमान प्रसाद यादव , हरिराम सर्राफ, राम प्रताप मीणा , विनोद फिटकरी वाले महावीर ,यादव ठेकेदार , शबीर खान ठेकेदार , मुन्ना राजोरा, कैलाश चंद्र पांडला, सत्यनारायण टेलर सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button