झुंझुनूताजा खबर

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला में गो-स्वामणी का आयोजन

भामाशाह भंवर सिंह और कुंभाराम गुर्जर ने

नवलगढ़ (राकेश स्वामी) ग्राम बेरी के बाबा त्रिवेणी दास गौशाला में चल रहे गो-स्वामणी 13 वें दिन जारी रहा। आयोजन करने वाले बेरी के भामाशाह भंवर सिंह और कुंभाराम गुर्जर ने अमावस्या के दिन गौ माताओं को दलिया खिलाया ओर गांव के गणमान्य लोगों ने मिलकर तय किया कि गायों की सेवा लगातार दलिया(गो-स्वामणी)खिलाकर की जाए। जिसमें गांव के बहुत सारे लोगों द्वारा प्रतिदिन एक आदमी सभी गायों का 50 किलो गेंहू के दलिया का भार उठायेगा और गांव वालों के सहयोग से आने वाले 60- 65 दिनों के लिए प्रोग्राम तय हो चुका है रोज गायों को दलिया खिलाया जाए ओर लोग गायों को बहुत ही शौक से दलिया खिला रहे हैं। मनोज गुर्जर ने बताया कि गायों की सेवा मानव सेवा से बढ़कर है, गुर्जर ने कहा कि आज के इस युग में गायों की गोचर भूमि को भी लोग नहीं छोड़ रहे हैं गोशाला पदाधिकारीयो के आह्वान पर सभी लोगों ने सहमति जताई तथा गायों की सेवा करने के लिए एक टीम गठित की जिसमें अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिली, सभी लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने का वादा किया गया है। इस मौके पर बनवारी लाल जांगिड़,हजारी लाल शर्मा, भागीरथ ओला,भवानी तिवाड़ी, राजेश,महेंद्र भास्कर,प्रमोद महर्षि,बाबूलाल मील,ओमप्रकाश गुर्जर,विकास काजला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button