झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

बच्चों के नामकरण से लेकर संस्कार तक भागवत चरित्र के देवे – महाराज

श्रीमद्भागवत कथा के दौरान

चिराना (विकास कुमावत) ग्राम चिराना में गौशाला के पास रघु विला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक संत पहलाद महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण बाललीला, रासलीला,नृसिंह रुप, विष्णु स्वरुप, गोर्वधन पूजा मीरा, की भक्ति के प्रसंग सुनाएं साथ हि नन्हे कलाकारो ने सजीव मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन पर सभी को मोहित किया।कथावाचक संत ने कहा कि अपने बच्चो में के नामकरण से लेकर संस्कार भी भगवत चरित्र पर हि देना चाहिए जिससे भगवान का नाम सुमिरन हो सके व जीव मन, वचन ,काया से स्मरण करता है तो प्रभु कृपा कर देते हैं।इस मौके पर रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज , चारोंडा धाम खंडेला दिनेश दास महाराज, दयाल दास महाराज , पलसाना धाम मनोहर शरण दास शास्त्री , हेमंत दास महाराज,आदि प्रसिद्ध संतो ने कथा स्थल पर आकर दर्शन दिए आयोजक महावीर गुप्ता एवं सुरेन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का सम्मान कर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button