सोमानी अस्पताल जयपुर द्वारा
बगड़, रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर द्वारा विशाल निःशुल्क सुपरस्पेशिलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन रविवार 22 सितम्बर को समय प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड. में किया जायेगा। शिविर प्रभारी देवेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि कैम्प में शुगर, ईसीजी, पेप स्मीयर, ब्ठब्ए हड्डियों के क्षरण की जाॅचे एंव सभी तरह की दवाईयों की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी एंवम शिविर में भगवान महावीर कैंसर अस्पताल, जयपुर के वरिश्ठ कैंसर रोग विषेशज्ञ डा. नरेश सोमानी एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर की निदेशक डा. राजकुमारी सोमानी के नेतृत्व में जयपुर के सुप्रशिद्ध डाक्टर्स – डा. सुनित शाह मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ , डा. दीपेन्द्र भटनागर हद्य रोग विशेषज्ञ, डा. विपिन खण्डेलवाल न्यूरो, डा. राहुल जैन गठिया व रियुम्टोलोजीस्ट, डा. संदीप नूनिया किडनी रोग विशेषज्ञ, डा. अमित सांगी ग्रस्टो एन्ट्रोलोजी, डा. मुमताज अली इमर्जेंसी क्रिटीकल रोग विशेषज्ञ , डा. हेमेन्द्र अग्रवाल हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ , डा. निलेश सोमानी, डा. संदीप जैन एंव डा. अंकुर गहलोत डायबीटीज, थायराइड, अंत स्त्रावी रोग विषेशज्ञ, डा. सतीश जैन ई एन टी, डा. राजश्री सोमानी एंव डा. स्मिता तोमर निः संतानता, प्रसूति एंव स्त्री रोग विशेषज्ञ , डा. अंषु माथुर बाल रोग विशेषज्ञ, डा. लोकेश गोयल सर्जरीकल ग्रस्ट्रो एन्ट्रोलोजी विशेषज्ञ निःशुल्क सेवाए प्रदान करेगे। शिविर के दौरान जीवन में कौन-कौनसी सावधानियां, खान-पान, दिनचर्या कैसी रखी जाये जिससे बिमारियों से बचा जा सके सम्बिधित महत्तवपूर्ण जानकारी अनुभवी डाक्टर्स द्वारा दी जायेगी। इसके पश्चात रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डा. नरेश सोमानी के बगड़ गृह निवास पर बालिकाओं को प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहयोग एंव आर्थिक रूप से कमजोर चयनित विद्यार्थियों को साइकिल वितरण के साथ तिराहा बस स्टैंड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।