स्काउट गाइड ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस
झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस मनाकर कार्यालय परिसर में 11 रोवर स्काउट्स व पदाधिकारियों ने 11 पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने कहा कि विश्व में बढ़ते जनसंख्या विस्फोट के कारण स्थिति दिनोदिन भयावह होती जा रही है, फलस्वरूप पर्यावरण प्रदूषण, ग्रीन हाउस प्रभाव, पृथ्वी का तापमान बढ़ना, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत क्षरण, समुद्री जल स्तर बढ़ना जैसी समस्याऐं आ रही है, इन सब का कारण जनसंख्या वृद्धि है, इस पर नियत्रंण करने के लिए हमें बच्चों की नहीं पेड़ों की लाइन लगानी चाहिये ताकि पर्यावरण प्रदूषण की समस्याओं से निजात मिल सके सी.ओ. कालावत ने कहा कि सीमित परिवार ही सुख का आधार है। अतः जनसंख्या वृद्धि पर नियत्रंण आवश्यक है। संगोष्ठी को स्काउट प्रभारी विकास गुर्जर ने संबोधित करते हुये कहा कि सरकार के नियमानुसार बच्चें दो ही अच्छे है, जनसंख्या नियत्रंण से ही देश की प्रगति की ओर अग्रसर है। संगोष्ठी के बाद स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में 11 पौधें लगाकर जनसामान्य से आग्रह किया गया कि सभी को जनसंख्या नियत्रंण के लिए आगे आना चाहिये। पेड़ों में बिल, बोतल पाम, नीम, गुलमोहर, शीशम, अर्जुन सहित पौधे लगाये गये। 11 पौधों के अलावा गमलों मे भी औषधीय व सजावटी पौधे लगाये गये।
कार्यशाला में स्काउट प्रभारी एवं आइपा के स्टेट काॅर्डिनेटर विकास गुर्जर, फ्री बीइंग मी के जिला संयोजक विजय गर्वा ,मैसेन्जर ऑफ पीस के जिला संयोजक सौरव केडिया, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, एस.जी.वी. अमरचन्द बियाण, रोवर सोहेल खान,इमरान,राजेश सोनी, नितेश सोनी, मनीष कुमार , मो. तारीफ आदि उपस्थित रहकर पौधारोपण किया।