जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिलने पर लोग हुए आक्रोशित
रींगस, [अरविन्द कुमार ] कस्बे के वार्ड 11 की बेरावाली ढाणी में करीब चार माह से पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है,जिसको लेकर आज वार्ड वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की खाली कुर्सियां देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा, मौके से ही वार्ड वासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक महादेव सिंह खंडेला को पेयजल समस्या व अधिकारियों के कार्यालय पर नहीं मिलने की बात से अवगत करवाया गया।वार्ड वासियों द्वारा सहायक अभियंता से दूरभाष पर बात कर चोक हुई जल सप्लाई की लाइनों को दुरुस्त करवाने व खड्डों का भराव करने के निवेदन पर एकबारगी सहायक अभियंता बिफर गए और वार्ड वासियों से कहा कि जब नंबर आएगा तब आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा इसके साथ ही फोन काटने की बात कही।फौजी शंकर सिंह शेखावत, विमला देवी, एंव केसर देवी ने बताया कि जब भी समस्या लेकर जलदाय विभाग कार्यालय आते हैं, अधिकारी नदारद मिलते हैं और फोन पर बात करने पर समस्या को नजरअंदाज करते हैं। इससे पूर्व भी वार्ड वासियों द्वारा 8 मई को पेयजल समस्या के लिए ज्ञापन दिया गया था जिस पर जलदाय विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए सड़क के किनारे दो जगह खड्डे खुदवाकर लाइन चेक की गई लेकिन आज तक वो खड्डे वापस बंद नहीं हो पाए जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। करीब 1 घंटे देरी से कार्यालय पहुंचे कर्मचारी सुरेश चंद को लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और समस्या के समाधान की मांग की गई। इस अवसर पर अमित कुमावत, लोकेश, प्रेम देवी, सुशीला देवी, माली देवी, किरण देवी, रामवतार, पिंटू, भानु, लोकेश कुमावत, अनिल, गजानंद, राकेश, योगेंद्र सिंह, सुनील कुमावत आदि मौजूद थे।