रामपुरा में बच्चों की दुकानदारों से तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने की अपील
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
चूरू, जिले के रामपुरा गांव में विश्व तम्बाकू दिवस पर रविवार को बच्चों द्वारा नवाचार करते हुये तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदार से तम्बाकू के नुकसान बताते हुये तम्बाकू नहीं बेचने की अपील की गई। गांव को तम्बाकू मुक्त गांव बनाने के लिये ग्रामवासियों से समझाईस की गई। बच्चों ने फूल माला देकर ग्रामीणों से तम्बाकू उत्पाद नहीं प्रयोग करने का निवेदन किया। दुकानदारों ने भी बच्चों को टॉफी देकर अपील का स्वागत किया। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को जागरुक करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें चूरू शहर के मुख्य मार्गों पर नारा लेखन का कार्य करवाया गया। नारा लेखन पंखा र्सकिल, अग्रसेन फाटक, राजकीय भरतीया अस्पताल के सामने आदि स्थानों पर करवाये गये। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर एवं राजकीय भरतीया जिला अस्पताल पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की प्रचार-सामग्री लगाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में आमजन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पाद का सेवन कर पीक थूकने से कोरोना महामारी का संक्रमण फैल सकता है। तम्बाकू के सेवन से श्वसन तंत्र एवं फेफड़े कमजोर होते हैं। ऎसे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा 50 फीसदी अधिक रहता है इसलिए सुरक्षित एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए तम्बाकू उत्पाद व पान मसाला छोड़ने का यह सबसे सही समय है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सलाहकार डॉ. लाड कंवर ने बताया कि जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर चिकित्सा विभाग एवं कलेक्ट्रेट के र्कामिकों की वाट्सअप डीपी भी बनायी गई, जिसमें र्कामिक की फोटो के चारों और विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चूरू लिखा हुआ था। रविवार रात 9 बजे तम्बाकू फ्री चूरू फेसबूक पेज पर ‘निरोगी राजस्थान’ स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाईन मॉटिवेशनल कॉमेडी कलाकार ख्याली सहारण द्वारा मोटिवेट किया जायेगा, जिसमें ख्याली सहारण के द्वारा तम्बाकू एवं स्वास्थ्य के सवालों के जवाब दिये जाएंगे। इसके अलावा तम्बाकू से जागरूकता के लिए बच्चों की आनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई।